Army MES Recruitment 2025: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक नए पोस्ट में अगर आप लोग बहुत समय से सरकारी नौकरी की तलाश में थे और आप लोगों को भी भारतीय सेवा में जाना था तब आप लोगों का सपना पूरा हो जाएगा क्योंकि भारतीय आर्मी द्वारा MES यानी की आर्मी मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और इसमें बहुत जल्द आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगा इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को इस रिक्रूटमेंट के बारे में हर एक प्रकार की जानकारी देने वाला हूं आप लोग मेरे आर्टिकल में अंत तक जरूर बने रहे
अगर आप लोग भी Army MES Recruitment 2025 मैं आवेदन करने वाले हैं और आप इसका इच्छुक उम्मीदवार हैं तो आपको इस लेख को पूरा पढ़ना चाहिए अभी के समय में ऐसे बहुत सारे युवक हैं जिनका सपना है भारतीय आर्मी को ज्वाइन करना और अभी कुछ सालों से भारतीय आर्मी में नौकरी नहीं आ रही है लेकिन ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी करके MES रिक्रूमेंट के बारे में बताया गया है अगर आप लोगों में से कोई भी इसमें आवेदन करने वाला है तो उसे जरूरी पात्रता परीक्षा और सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जान लेना चाहिए जिसका स्टेप बाय स्टेप जानकारी मैं नीचे बताया है
Army MES Recruitment 2025 Apply Online, Last Date,Age Limit @mes.gov.in
| Department | Indian Army MES Department |
| article Name | Army MES Recruitment |
| Post Name | Multi Tasking Staff (MTS) Soldiers |
| Army MES Recruitment Apply Online Registration Date | March 2025 |
| Last date | July 2025 |
| Army MES Recruitment Age Limit | 18th Years to 25th Year |
| Official website | Mes.gov.in |
Army MES Recruitment 2025
ग्रुप सी पदों के लिए 41,822 भर्ती निकाली गई है MES में और इसकी सूचना इसके ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा दी गई है अगर आप लोग चेक करना चाहते हैं तो लिंक मैंने नीचे टेबल में दिया है आप क्लिक करके डायरेक्ट इसके नोटिफिकेशन पेज पर पहुंच सकते हैं इस भर्ती में बहुत जल्द भारतीय सेवा के द्वारा ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया जाएगा और आप इसके ऑफिशल वेबसाइट से कर सकते हैं आवेदन घर बैठे ही बहुत ही ज्यादा आसानी से Army MES Recruitment 2025 के बारे में जीतना जरूरी जानकारी आपको पता रहना चाहिए उसके बारे में मैंने आप लोगों को नीचे टेबल में दिया है उन सभी जानकारी को आप लोग अच्छे से पढ़ें
Army MES Recruitment 2025 Eligibility
अगर आप लोग भी भारतीय आर्मी MES मैं रजिस्ट्रेशन करने वाले हैं और आप लोग इसके उम्मीदवारों में से एक है तो आपको किन-किन क्राइटेरिया को पूरा करना होगा चलिए इसके बारे में जानते हैं
- इस रिक्रूटमेंट में सिर्फ भारत का नागरिक ही आवेदन कर सकता है
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय या कॉलेज से 10th और 12th पास होना चाहिए
- इस भर्ती में अलग-अलग प्रकार के विभिन्न पदों को निकाला गया है जिसमें आवेदन करने के लिए भी अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित है
Vacancy Details Army MES Recruitment 2025
1. लिखित परीक्षा: पात्र उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होती है। इसमें गणित, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी और रीजनिंग के प्रश्न होते हैं।2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PFT): यह चरण शारीरिक फिटनेस जांचने के लिए होता है। इसमें दौड़, पुश-अप्स, और अन्य फिटनेस परीक्षण शामिल हैं।
- Mate 27,920
- Multi Tasking Staff (MTS) 11,316
- Storekeeper 1,026
- Draughtsman 944
- Architect Cadre (Group A) 44
- Barrack & Store Officer 120
- Supervisor (Barrack & Store) 534
- Total Post 41,822
आवेदन शुल्क और पेमेंट प्रक्रिया / Application Fee Army MES Recruitment 2025
अगर आप लोग भी आर्मी MES भर्ती में आवेदन करने वाले हैं तो आप लोगों को इसके एप्लीकेशन फीस के बारे में जान लेना चाहिए इसमें अलग-अलग वर्ग के लिए अलग-अलग फीस रखा गया है जिसकी जानकारी मैंने आप लोगों को नीचे टेबल में दिया है आवेदन शुल्क का पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की मदद से प्रक्रिया बिल्कुल आसान है इसका
| GEN | 100 Rs |
| OBC | 100 Rs |
| SC/ST | 00 |
आयु सीमा / Age Limit Army MES Recruitment 2025
Army MES Recruitment 2025 में अगर कोई आवेदन करना चाहता है तो उसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष से ऊपर और अधिकतम वायु 25 वर्ष से नीचे होना चाहिए कुछ श्रेणी में आयु सीमा में छूट दी गई है
सिलेक्शन प्रोसेस क्या है MES / Selection Process Army MES Recruitment 2025
इस Recruitment को भारतीय आर्मी द्वारा निकाला जाएगा इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन इसकी वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा अगर आपको देखना है तो Link मैंने नीचे टेबल में दिया है इस भर्ती में Total 41,822 पदों की भर्ती निकाली गई है और इसलिए अलग-अलग प्रकार की पोजीशन शामिल है जिसमें अलग-अलग एजुकेशन क्वालीफिकेशन भी मांगा गया है MES सिलेक्शन प्रोसेस क्या होने वाला है इसकी जानकारी मैंने आप लोगों को नीचे दी है
| Written Exam | Medical Test |
| Interview | Document Verification |
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें How to Apply Online Registration For Army MES Recruitment 2025 @mes.gov.in
Army MES Recruitment 2025 में अगर आप लोग ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे मैंने आप लोगों को जितना भी स्टेप बताया है आप लोगों को बिल्कुल ध्यान से अच्छे से उसे फॉलो करना है तो आप सफलतापूर्वक आर्मी MES भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं
1• सबसे पहले आप लोगों को Army MES Recruitment 2025 के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
2• वेबसाइट के होम पेज पर आप लोगों को Army MES Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन मिलेगा उस पर clickकरना है
3• आपके सामने रजिस्ट्रेशन का बटन आएगा उसे पर click करके अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी के साथ रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना है
4• रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद आपको Login एड्रेस मिलेगा आपको वेबसाइट में लॉगिन हो जाना है उसके बाद
5• वेबसाइट में आप लोगों को Apply का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है आप आवेदन पत्र पर पहुंच जाएंगे वहां पर जो भी जानकारी मांगा गया है आपको एक-एक करके भरना है
6• आप लोगों को अपना सभी डाक्यूमेंट्स पीडीएफ फाइल के रूप में उसे वेबसाइट में अपलोड कर देना है जो भी मांगा जा रहा है
7• सबसे नीचे आप लोगों को पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा आप अपना एप्लीकेशन फीस पेमेंट कर दे जितना मांगा जा रहा है नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की मदद से
8• फिर उसके बाद आप लोगों को Submit की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और इस तरह से आपका आवेदन सक्सेसफुल हो जाएगा आप प्रिंट आउट निकाल कर पर्ची अपने पास रख सकते हैं यही था आसान तरीका Army MES Recruitment 2025 आवेदन करने का जो कि मैं आप लोगों को बता दिया है
Indian Army MES Vacancy 2025
The Military Engineer Services (MES) plays a pivotal role in the Indian Army, supporting its infrastructure development and maintenance. MES Recruitment 2025 presents a golden opportunity for individuals seeking to join this prestigious organization. Aspiring candidates must prepare diligently to secure a position in one of India’s most revered services.
FAQ Army MES Recruitment 2025
- शारीरिक मापदंड: न्यूनतम ऊंचाई और वजन मानकों को पूरा करना आवश्यक है।
- अग्निवीर के लाभ अनुभव और प्रशिक्षण: चार साल के दौरान अग्निवीरों को सेना के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण मिलेगा।
- वित्तीय लाभ: अग्निवीरों को आकर्षक वेतन और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
Salary Army MES Recruitment 2025
इस भर्ती में चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को विभाग द्वारा ₹56,200 से लेकर ₹65,800 तक सैलरी दिया जाएगा और यह सिर्फ अनुमान लगाकर बताया जा रहा है
Other Post
selcation process of army bharti 2025
- शारीरिक परीक्षा (Physical Test)
- ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CEE)
- मेडिकल टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
salary of army mes vacancy
- पहले साल ~ ₹30,000 प्रति माह (साथ ही भत्ते)
- चौथे साल तक ~ ₹40,000+ प्रति माह
- सेवा निधि पैकेज: 11 लाख+ (टैक्स फ्री)
- सेवा समाप्ति पर प्रमाण पत्र और अवसर (सेना में स्थायी भर्ती के लिए 25% तक चयन)

6 thoughts on “Army MES Recruitment 2025 Apply Online Last Date, Age Limit @mes.gov.in”
Comments are closed.