JEE Mains result 2024 Check Scorecard @jeemain.nta.ac.in

JEE Mains result 2024 Check Scorecard @jeemain.nta.ac.in Session 1 Result 2024 Jee main

JEE Mains result 2024 Check Scorecard @jeemain.nta.ac.in : JEE Mains Result 2024 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 13 फरवरी को घोषित कर दिया गया। इस बार इस परीक्षा में 23 छात्रों ने 100% अंक हासिल किए हैं। इस बार की मेरिट लिस्ट में एक भी लड़की का नाम नहीं है। सभी विद्यार्थी अपना रिजल्ट व परीक्षा का स्कोर कार्ड jeemain.nta.ac.in पर से जाकर चेक कर सकते हैं व स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि गत सोमवार को ही JEE Mains 2024 की फाइनल आंसर की NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई थी।

इस आंसर की में से 6 प्रश्नों को ड्रॉप किया गया था। JEE Mains Result 2024 का स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थियों को अपना एप्लीकेशन नंबर व जन्मतिथि के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। ज्ञात हो कि JEE Mains Result 2024 के सत्र 1 व 2 के लिए लगभग 12 लाख 30000 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था। इनमें से लगभग 1170000 विद्यार्थियों ने JEE Mains 2024 परीक्षा में भाग लिया था। इस परीक्षा का आयोजन जनवरी के अंतिम सप्ताह से 1 फरवरी तक देश भर के 544 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई थी आईये इस आलेख में हम जानते हैं JEE Mains Result 2024 के श्रेणी वार परसेंटाइल, परीक्षा के टॉपर्स व स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में

JEE Mains Result 2024 Category wise

JEE Mains Result 2024 के पर्सेटाइल की बात करें तो इस परीक्षा में कुल 23 छात्रों में 100% अंक हासिल किए हैं। इन 23 छात्रों में 19 छात्र सामान्य वर्ग से हैं, वहीं चार छात्र ओबीसी से हैं। वहीं आर्थिक रूप से पिछड़ी श्रेणी (EWS) से दो और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति श्रेणी से एक-एक विद्यार्थियों ने 99.99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। तेलंगाना राज्य के 7 विद्यार्थियों ने इस बार JEE Mains Result 2024 की टॉपर्स लिस्ट में बाजी मारी है। वहीं आंध्र प्रदेश, राजस्थान व महाराष्ट्र के तीन-तीन विद्यार्थियों ने 100% अंक प्राप्त किए हैं।

आईए देखते हैं JEE Mains Result 2024 राज्य वाइज टॉपर्स की सूची –
राज्य
तेलंगाना
हरियाणा
आंध्र प्रदेश
तमिल नाडु
दिल्ली
महाराष्ट्र
राजस्थान
गुजरात
टॉपर्स की

JEE Mains Result 2024 Topper Merit List

आरव भट्ट हरिया
ऋषि शेखर शुक्ला तेलंगाना
शैक
सूरज.. आंध्र प्रदेश
मुकुंद प्रतीष एस तमिलनाडु
माधव बंसल दिल्ली
आर्यन प्रकाश महाराष्ट्र
ईशान गुप्ता राजस्थान
आदित्य कुमार राजस्थान
रोहन साई पब्बा तेलंगाना
पारेख मीत विक्रमभाई गुजरात
अमोघ अग्रवाल कर्नाटक
शिवांश नायर हरियाणा
थोटा साई कार्तिक आंध्र प्रदेश
गजारे नीलकृष्ण निर्मल कुमार महाराष्ट्र
दक्षेश संजय मिश्रा महाराष्ट्र
मुथवारापू अनूप तेलंगाना
हिमांशु थालोर राजस्थान
हुंदेकर विदित तेलंगाना
वेंकट साइ तेजा मदिनेनी तेलंगाना
इप्सित मितल दिल्ली
अन्नारेड्डी वेंकट तनिष रेड्डी आंध्र प्रदेश
श्रेयस मोहन कल्लुरी तेलंगाना
तव्वा दिनेश रेड्डी तेलंगाना

JEE Mains Result 2024 स्कोर कार्ड कैसे डाऊनलोड करें?

  • सभी विद्यार्थी JEE Mains Result 2024 का स्कोर कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in
  • पर जाकर देख सकते हैं व अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं। आगे हम बता रहे हैं JEE Mains Result
  • 2024 का स्कोर कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया
  • सबसे पहले विद्यार्थी ऑफिशल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in ओपन करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर JEE Mains Result 2024 की लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपको अपना एप्लीकेशन संख्या व जन्मतिथि दर्ज
  • करनी है।
  • मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपके सामने JEE Mains
  • Result 2024 का स्कोर कार्ड रैंक का विवरण आ जाएगा।
  • इस विंडो से आप कोर कार्ड डाउनलोड करके अपना JEE Mains Result 2024 इसका प्रिंट ले सकते हैं।
  • JEE Mains Result 2024 में विद्यार्थियों के स्कोर कार्ड में परीक्षार्थी का नाम, परीक्षार्थी का आवेदन संख्या व रोल नंबर, परीक्षार्थी के माता-पिता का विवरण, परीक्षार्थी की पात्रता स्थिति, परीक्षार्थी की श्रेणी, परीक्षार्थी की राष्ट्रीयता, परीक्षार्थी की विकलांगता का विवरण व JEE Mains Result 2024 का कुल प्राप्तांक आदि विवरण शामिल होंगे।

JEE Mains Result 2024 का नॉर्मलाइजेशन व टाइब्रेकर नियम

गौरतलब है कि JEE Mains परीक्षा अलग-अलग सत्रों में आयोजित की जाती है, इसलिए इस परीक्षा के
प्रश्न पत्रों की कठिनाई का स्तर भी अलग-अलग होता है। अतः इस समस्या से निपटने के लिए NTA
द्वारा नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है। normalised JEE Mains 2024 स्कोर
एनटीए द्वारा जारी किए जाते है जो उन उम्मीदवारों के प्रतिशत को इंगित करते हैं जिनके स्कोर उस
विशेष सत्र में सबसे ज्यादा स्कोर पाने वाले उम्मीदवार के स्कोर के बराबर या उससे कम हैं।

JEE Mains 2024 के लिये टाईब्रेकर नियमावली

जब दो या दो से अधिक उम्मीदवार समान परसेंटाइल स्कोर प्राप्त करते हैं तब टाइ ब्रेकर की नियमावली
लागू की जाती है। जो कि इस प्रकार है-

मैथेमेटिक्स में उच्च परसेंटाइल स्कोर प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को उच्च रैंक दी जाएगी।

फिजिक्स में उच्च परसेंटाइल स्कोर प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को उच्च JEE MAINS रैंक 2024 दी जाएगी।
केमिस्ट्री में उच्च परसेंटाइल स्कोर प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को उच्च रैंक दी जाएगी।
अधिक उम्र वाले परीक्षार्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।
Mains 2024 सत्र 2 के रजिस्ट्रेशन जारी वही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Mains 2024 के द्वितीय सत्र के लिए पंजीकरण आरंभ कर दिया है।
इच्छुक विद्यार्थी JEE Mains 2024 द्वितीय सत्र के लिए 2 मार्च 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। के लिए उन्हें NTA की ऑफिशल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करना होगा। इस सत्र के लिए परीक्षा का आयोजन 4 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल के मध्य किया जाएगा। जो भी छात्र अपने स्कोर में सुधार करना चाहते हैं JEE Mains 2024 के द्वितीय सत्र में भाग ले सकते हैं।

JEE Mains Result  Session 2 2024 Next Process

JEE Mains 2024 पहले सत्र का परिणाम घोषित होने के बाद सफल उम्मीदवारों की काउंसलिंग प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। जिसके माध्यम से वे अपने पसंद के कोर्स के लिए आवेदन कर पाएंगे। JEE Mains 2024 के दोनों सत्रों की परीक्षा समाप्त होने के बाद विद्यार्थियों की रैंक जारी की जाएगी जो की सर्वश्रेष्ठ NTA स्कोर पर
आधारित होगी। JEE Mains Result 2024 शुरुआती 250000 रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थी JEE एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन के पात्र होंगे। JEE एडवांस टेस्ट के जरिए वे विद्यार्थी आईआईटी में प्रवेश पा सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Index