NSP Scholarship 2025 Apply Online Last Date & Status @Scholarships.gov.in: एनएसपी स्कॉलरशिप

NSP Scholarship 2025 Apply Online, last Date & Status @Scholarships.gov.in : पात्र स्टूडेंट के लिए एनएसपी छात्रवृत्ति स्कालरशिप पोर्टल को कब का लांच किया जा चुका है, जिस पर आवेदन की प्रक्रिया जुलाई के महीने से ही शुरू की जा चुकी है। अगर आपने अभी तक इस स्कालरशिप के लिए अप्लाई नहीं किया है तब आप इस पोस्ट में आगे बताए गए अप्लाई प्रोसेस की मदद से तुरंत आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही कुछ स्कॉलरशिप से जुड़ी कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़ें। 

NSP Scholarship 2025 Apply Online Last Date & Status @Scholarships.gov.in

Department :Minstery of Electronics & Information Technology
Sessions :2024-25
NSP Scholarship Portal Name :National Scholarship Portal
Post Name :NSP Scholarship 2024-25
Official website :Scholarships.gov.in

NSP Scholarship 2025 Apply Online

  • सेंट्रल सेक्टर स्कीम के जरिए लाभार्थी को पहले 3 साल 12 हजार रुपये मिलते है और अगले 4 से 5 साल में 20 हजार रुपए मिलते हैं।
  • नेशनल पीजी स्कॉलरशिप के जरिए लाभार्थियों को 15 हजार रुपए 10 महीने तक मिलते हैं।
  • PG इंदिरा गांधी के जरिए लाभार्थी को 36 हजार 200 रुपये 2 साल के लिए मिलते हैं।

NMMS Scholarship Apply Online

UP Scholarship 2024-25

NSP Scholarship 2024 Important Dates 

इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन जुलाई से ही शुरू हो चुके हैं। और अब जल्द ही आवेदन की समाप्ति होने वाली है। अगर आपने अभी तक इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं किया तो तुरंत कर लें। इस स्कालरशिप से जुड़ी महत्वपूर्ण डेट के बारे में आप निचे पढ़ें।

  • इस स्कॉलरशिप के लिए 1 july ‘24 के दिन से registration प्रोसेस चालू कर दिया गया था।
  • इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन तिथि का  समापन होने वाला है, जानकारी के लिए बताना चाहेंगे, इस महीने यानी की 31 oct ‘24 के दिन इस स्कॉलरशिप के लिए लास्ट आवेदन किया जाएगा।
  • आवेदन की स्थिति ऑनलाइन ही रखी गई है।

एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया के आवश्यक दस्तावेज (Important Document For NSP Scholarship 2025)

  • पिछली कक्षा की मार्कशीट
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड 
  • academic  रिकॉर्ड  
  • फॅमिली इनकम सर्टिफिकेट

How to Apply Online Registration For NSP Scholarship 2024-25 @scholarships.gov.in

  • आवेदन हेतु NSP Scholarship के लिए जारी की गई अधिकारिक वेबसाइट पर पहुचे।
  • अब आपको उल्टे हाथ की तरफ Menu का ऑप्शन दिखाया जाएगा, मेनू पर क्लिक करें।
  •  मेनू में जाने के बाद आपको सबसे पहले Apply for one time password (OTR) वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 
  • अब आपके सामने लेफ्ट साइड LOGIN WITH OTR का विकल्प दिख जाएगा, इसके निचे दिए गए New user ? Register yourself वाले टेक्स्ट लिंक पर क्लिक कर देना है। 
  • अब अगले स्टेप में आपके सामने कुछ गाइडलाइन दिखाई जाएगी जिसके नीचे आपको दो चेकलिस्ट पर सेलेक्ट करके next ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब अगले स्टेप में ओपन हुए फॉर्म में आपको Mobile Number टाइप करना होगा
  • अब मोबाइल नंबर टाइप करने के बाद Get OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

NSP Scholarship 2025

  • अब आपको प्राप्त OTP Code को Enter OTP के निचे बॉक्स में इंटर कर देना है।
  • अब आपको कैप्चा कोड टाइप करके Verify वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब अगले स्टेप में आपको eKYC का प्रोसेस पूरा करना पड़ता है, इसमें फॉर्म में मांगी गयी सभी डिटेल को टाइप करके आगे बढ़ें और फॉर्म टाइप करके Registration प्रोसेस को पूरा कर लें।
  • अब आपको फिर से इस वेबसाइट के होमपेज पर पहुंच जाना होगा, और पहले की तरह Apply for one time password (OTR)  से खुद को यहां पर login कर लेना है।
  • अब आपको next प्रोसेस में इस scholarship के लिए अप्लाई करना होता है।
  • अप्लाई प्रोसेस में आपको ऑनलाइन फॉर्म में  पर्सनल डिटेल और स्कैन डॉक्यूमेंट को upload करना होता है।आखिर में इस ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर दें।

1 thought on “NSP Scholarship 2025 Apply Online Last Date & Status @Scholarships.gov.in: एनएसपी स्कॉलरशिप”

Comments are closed.

Index