Skip to content

Shala darpan Staff Login Rajsthan School @rajshaladarpan.nic.in

  • by
rajshaladarpan.nic.in Shaladarpan

Shala darpan Staff Login Rajsthan School @rajshaladarpan.nic.in : शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल

Shala darpan Staff Login Rajsthan School @rajshaladarpan.nic.in : Shala Darpan क्या है राजस्थान सरकार की नई पहल राजस्थान सरकार के द्वारा हाल ही में Shala Darpan Portal नामक एक Online Portal की शुरुआत की गई है। सरकार का लक्ष्य इस पोर्टल के द्वारा राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था का डिजिटलीकरण करने का कार्य किया जाएगा।

Shala Darpan Portal को राज्य मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा विकसित व लागू किया गया है। अपने आज के इस आर्टिकल में हम शाला Darpan Portal से जुड़े सभी मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालेंगे और जानने की कोशिश करेंगे कि इस ऑनलाइन पोर्टल rajshaladarpan.nic.in की शुरुआत करने के पीछे राजस्थान सरकार की क्या मंशा है और आप इस पोर्टल में किस तरह से लॉगिन कर सकते हैं और इस पर schemes किस तरह सर्च कर सकते हैं। तो हमारे इस आर्टिकल से अंत तक जुड़े रहे।

Shala darpan Staff Login Rajsthan School @ rajshaladarpan.nic.in

पोर्टल : राज शाला दर्पण
शाला दर्पण विभाग : राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग
पोस्ट का नाम : शाला दर्पण स्टाफ, लॉगिन
शाला दर्पण कब लॉन्च किया गया :2016
किसके द्वारा लॉन्च किया गया है शाला दर्पण : राजस्थान सरकार
ऑफिसियल वेबसाइट : rajshaladarpan.nic.in

Shala Darpan Portal क्या है

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किए गए Shala Darpan Portal का मुख्य उद्देश्य राज्य की शिक्षा प्रणाली को
डिजिटल बनाना है। इस पोर्टल के द्वारा सभी छात्र, टीचर व अभिभावक एक ही पोर्टल से जुड़ जाएंगे। इस पोर्टल पर स्कूल के सभी आवश्यक विवरण जैसे छात्र की स्कूल में उपस्थित, छात्रवृति और मार्कशीट की जानकारी शिक्षकों द्वारा अपडेट कर दी जाएगी। Shala Darpan Portal पर अब तक 6600 से अधिक स्कूल 85 लाख छात्र और अभिभावक तथा 50000 शिक्षक जुड़ सके चुके हैं।

Shala Darpan Portal का प्रमुख उद्देश्य क्या है।

Shala Darpan Portal की शुरुआत के पीछे सरकार के मुख्य मंशा छात्रों और उनके अभिभावकों के समय की
बचत करना है क्योंकि छात्र के विषय में किसी भी तरह की जानकारी लेने के लिए अभिभावकों को विद्यालय जाना पड़ता था जिसमें काफी समय भी बर्बाद होता था। Shala Darpan Portal इस समस्या का समाधान प्रदान कर्ता है क्योंकि इस पोर्टल पर अभिभावकों को छात्र से जुड़ी प्रत्येक जानकारी अपने कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर ही प्राप्त हो जाएगी। यह शिक्षकों और प्राचार्यों के समय की भी बचत करेगा।

rajshaladarpan.nic.in Shala Darpan Portal में रजिस्टर / लॉगिन किस तरह करें

आगे इस आर्टिकल में हम आपको Shala Darpan Portal में रजिस्टर/लॉगिन करने के तरीके के बारे में बता रहे हैं। Shala Darpan Portal में रजिस्टर / लॉगिन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

  • स्टेप 1 Shala Darpan Portal में रजिस्टर/लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको https://rajshaladarpan.nic.in ऑफिशल वेबसाइट ओपन करनी होगी।
  • स्टेप 2- होम पेज पर राइट साइड में मेनू बार में आपको रजिस्टर/लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3- यहां से आप रजिस्टर पर क्लिक करके अपनी सारी इनफार्मेशन भर के इस पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं।
  • आप पहले से ही इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं तो आप को लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा लॉगिन ऑप्शन
  • पर क्लिक करने पर आपके सामने लॉगिन पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको अपना लॉगिन आईडी व पासवर्ड फिल करके कैप्चा कोड भरना है और लॉगिन बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आप इस पोर्टल में लॉगिन हो जाएंगे।

Shala Darpan Portal में schemes सर्च कैसे करें

Shala Darpan Portal की लॉगिन प्रक्रिया जानने के बाद अब हम आपको इस पोर्टल में scheme सर्च करना
बता रहे हैं। Shala Darpan Portal में schemes सर्च करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

  • सबसे पहले आपको Shala Darpan Portal के ऑफिसियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in ओपन करनी होगी।
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको सिटिजन विण्डो का एक विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको Search Scheme
  • का लिंक दिखाई देगा।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा जिस पर आपके सामने सभी schemes की लिस्ट दिखाई देगी।
  • इस लिस्ट में से आपको जिस भी योजना की जानकारी चाहिए पर क्लिक करके मांगी गई सारी जानकारी
  • दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने योजना से जुड़ी सभी जानकारी आ जाएगी।