TNREGINET Tamilnadu Government Apply Online @tnreginet.gov.in 

TNREGINET Portal : तमिलनाडु सरकार द्वारा जारी एक ऑनलाइन वन स्टॉप Portal है जिसके द्वारा सभी नागरिक सुविधाओं को एक ही Portal पर लाकर नागरिकों के समय व श्रम की बचत करके उनको राहत प्रदान करना सरकार का उद्देश्य है। इस Portal के माध्यम से नागरिक सभी सेवाओं के लिए एक ही जगह आवेदन कर पाएंगे व आसानी से अपने आवेदन को ट्रैक कर दस्तावेजों को डाउनलोड कर पाएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम TNREGINET Portal के बारे में विस्तार से जानेंगे। साथ ही हम यह समझेंगे कि क्या है इस पर रजिस्टर करने की प्रक्रिया व कौन-कौन सी सुविधाएं इस Portal पर उपलब्ध हैं। अतः आप लोग अंत तक इस आर्टिकल से जुड़े रहें।

What is the TNREGINET Portal 2025 

जैसा कि हमने इस आर्टिकल की शुरुआत में बताया कि TNREGINET Portal तमिलनाडु सरकार द्वारानागरिकों की रजिस्ट्रेशन सर्विसेज में मदद करने के लिए बनाया गया एक वन स्टॉप Portal है। इस Portal के द्वारा राज्य के नागरिक विवाह, मृत्यु, जाति, जन्म चिट फंड, कंपनी आदि का पंजीयन जैसी सुविधाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस Portal की शुरुआत से नागरिकों के बहुमूल्य समय की बचत होगी और वे कई परेशानियों से बच जाएंगे।

TNREGINET Portal पर नागरिक कुछ ही क्लिक्स की मदद से मिनटों में ऊपर बताई गई सभी सर्विसेज के लिए पंजीयन कर सकते हैं। इसके साथ ही इस Portal पर नागरिक विभिन्न दस्तावेजों और सर्विसेज की वर्तमान स्थिति भी जान सकेंगे।

UPBOCW Portal

RCCMS UP Portal

Benefits & Services Available on the TNREGINET Portal  

आई अब हम TNREGINET Portal से नागरिकों को मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं। इस Portal पर आपको निम्नलिखित लाभ मिलेंगे।

  • TNREGINET Portal के जरिए आप घर बैठे ही राज्य की किसी भी सेवा के लिए पंजीयन कर सकेंगे। इसके लिए आपको किसी भी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • TNREGINET Portal पर सेवाओं के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया बेहद सरल होगी।
  • TNREGINET Portal के द्वारा नागरिक अपने डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के लिए उप-रजिस्ट्रार विभाग से अपना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने की सुविधा उपयोग कर सकते हैं।
  • TNREGINET Portal के माध्यम से जमीन का वास्तविक बाजार मूल्य ज्ञात करना संभव हो सकेगा।
  • Portal के माध्यम से आवेदन स्टेटस जानना आसान होगा। इसके साथ ही सूचना को वेरीफाई करने और
  • रजिस्ट्रेशन स्टेटस को ट्रैक करना आसान हो जाएगा।

How to Registration on TNREGINET Portal

चलिए अब हम जानते हैं कि TNREGINET Portal पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया क्या है। इस Portal पर रजिस्टर करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे।

  • सबसे पहले TNREGINET Portal की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक ड्रॉप डाउन ओपन होगा, जिसमें दो विकल्प होंगे एक होगा User
  • Registration और दूसरा होगा Marriage Registration, आपको User Registration वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने पर Create Your Account नाम से एक पेज ओपन होगा। जहां पर आपको मांगी गई सारी जानकारियां भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट करने पर आपके मोबाइल नंबर मेल पर एक ओटीपी आएगा।
  • दिए गए स्थान पर अपना ओटीपी दर्ज करने के बाद Complete Registration के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • इस प्रकार TNREGINET Portal पर आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा।

How to Apply Online Encumbrance Certificates TNREGINET

TNREGINET Portal पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जानने के बाद अब हम आपको बताते हैं कि इस Portal पर आवश्यक सर्विसेज के लिए आपको आवेदन किस तरह करना है। यदि आप किसी सेवा के लिए TNREGINET Portal पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • TNREGINET Portal की ऑफिशल वेबसाइट ओपन करें वहां अपने आईडी तथा पासवर्ड से लॉगिन करें। लोगों के बाद हम होम पेज पर Application Creation के विकल्प में जाएं वहां पर आपको Create The Document का विकल्प दिखेगा उसे पर क्लिक करें।
  • करने पर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी सारी जानकारियां भरनी है और उसके बाद जो भी डॉक्यूमेंट उसे सर्विस के लिए जरूरी हो उनकी डिजिटल प्रति अपलोड करनी है।
  • फॉर्म भर के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करके आप सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • अब आपका डॉक्यू बन जाएगा आप उसको डाउनलोड करके उसकी एक प्रिंटआउट निकलवा ले

TNREGINET (Tamil Nadu Registration Department)

TNREGINET (Tamil Nadu Registration Department) is an official online portal launched by the Government of Tamil Nadu to streamline property registration, encumbrance certificate (EC) search, marriage registration, birth & death certificates, and other legal services. The portal, developed by Tata Consultancy Services (TCS), provides citizens with a digital platform to access land records, calculate stamp duty, and apply for important documents without visiting government offices.

How to Use TNREGINET?

  1. Visit the Official Websitehttps://tnreginet.gov.in
  2. Register as a User – Create an account with personal details.
  3. Select Your Service – Choose the required service, such as EC search, document registration, or marriage certificate.
  4. Fill in the Details & Submit – Provide the necessary information and upload relevant documents.
  5. Make Payment (if required) – Pay applicable fees for services like property registration or EC download.
  6. Download or Track Status – Once approved, you can download your certificate or check the status online.
Index