UP DEIED Admission 2025 :उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण 2025-26 डीएलएड प्रारंभिक शिक्षा डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है | डीएलएड परीक्षा दो वर्षीय पाठ्यक्रम होता है। जिसमें जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा। निजी डीएलएड संस्थानों की ओर से डिप्लोमा। प्रदान किया जाता है। इसमें सभी इच्छुक पात्र अभ्यर्थी 18 सितंबर 2025 से इस यूपी डीएलएड में एडमिशन ले सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि। 9 अक्टूबर 2025 रखी गई है।
यूपी डीएलएड एडमिशन 2024 जो उम्मीदवार primary School में टीचर के पोस्ट पर वर्किंग होने के इच्छुक हैं, उनके लिए DEEd, टीचिंग लाइन हेतु् 2 साल का डिप्लोमा होता है। मुख्य रूप से यहाँ पर UP DEIEd Admission की बात की जा रही है, up में इसे UP BTC के नाम से जाना जाता है। BTC की मेरिट लिस्ट स्टूडेंट के हाई स्कूल , इंटर और ग्रेजुएशन में अर्जित अंको के आधार पर बनाई जाएगी। यूपी डीईआईईडी एडमिशन 2025 से जुड़ी पात्रताएं और आवेदन प्रोसेस को जानने के लिए इस ब्लॉग पेज को आखिर तक जरुर पढ़ें ।
UP DELED Admission 2025 Apply Online, Application Form Fees & Last date @updeled.gov.in
यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय, उत्तर प्रदेश द्वारा यूपीडीएलएड के एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 18 सितंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं, ऐसे में वे सभी उम्मीदवार। जो यूपी के दो वर्षीय डीएलएड कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं। वे सभी यूपी डीएलएड एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यूपी डीएलएड के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2025 रखी गई है। वहीं यूपी डीएलएड के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 10 अक्टूबर रखी गई है। उत्तर प्रदेश राज्य के संस्थानों द्वारा संचालित डिप्लोमा एंड एलिमेंट्री एजुकेशन डीएलएड पाठ्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिये आप सभी को यूपी डीएलएड के अधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर बीटीसी में प्रवेश ले सकते हैं।
Board : | Uttar Pradesh Examination Regulation Authority UP Deled |
Subject : | up deled admission 2025 |
Course Name : | Deled Course 2 Years |
UP Deled Application Form Starting Date : | 18th September 2025 |
Last date : | 9th October 2025 |
Official website : | updeled.gov.in |
Updeled.gov.in UP DEIEd Admission 2025-26 important dates
यूपी डीईआईईडी एडमिशन 2026 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों आप निचे पढ़ सकते हैं। यूपी डीईआईईडी एडमिशन 2025 के लिए आवेदन पत्र वर्र्ष 2026 के जून महीने में जारी कर दिया था। क्लास शुरू होने की तिथि सितम्बर 2025 में निर्धारित की गई है। इसके साथ ही काउसलिंग सितम्बर 2025 में ही जा सकती है।
UP DEIEd Admission 2025 आवश्यक पात्रता
- यूपी डीईआईईडी एडमिशन के लिए मुख्य पात्रताएं – जिन स्ट्ईेंट ने 1 या2 साल तक का ग्रेज़ुएशन डिप्लोमा किया है वह सभी इस एडमिशन के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे।
- स्टूडेट कम से कम 10h, 12h और ग्रेजुएट पास होना चाहिए।
- जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्रस महिला हो या पुरुष दोनों की अधिकतम आयू 35 वर्ष अधिक नहीं होनी ओबीसी
- एससी और एसटी कास्ट के स्ट्ईडेट की कम से कम उम्र 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा उम्र 40 होनी चाहिए। PwD कास्ट के स्टूडेंट के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
Important Documents for UP DEIEd Admission 2025
UP DEIEd Admission 2025 के अंतर्गत आवेदक के लिए important document
- वैलिड़ ईमेल आईडी
- एक्टिव मोबाइल नंबर
- स्कैन फोटो और सिग्नेचर
- शैक्षणिक योग्यता संबधित कागजात
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- बर्थ सर्टिफिकेट
- सर्टिफिकेट
UP DELED Admission 2025 Application Fees
- यूपी डीईआईईडी एडमिशन 2025 के लिए विभिन्न कास्ट के अनुसार आवेदन फीस को निष्धारित किया गया है, फीस से जुड़ी महत्पवूर्ण डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
- सामान्य और ओबीसी कास्ट के अभ्यर्थैयों को 600 रुपये तक का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
- एससी और एसटी कास्ट के अभ्यर्थियों को 400 रुपये तक का ऑनलाइन भुगतान करना ।
- वह अभ्यर्थी शारीरिक से विकलांग हैं, उन्हें इस एडमिशन के ऑनलाइन 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
How to apply online for UP DEIEd Admission 2025 @updeled.gov.in
युपी डीईआईईडी एडमिशन के लिए पात्र स्टूडेंट इस तरह से अप्लाई कर सकते हैं।
- युपी डेलेड एडमिशन वर्ष 2025 में यूपी डीईआईईडी एडमिशन के लिए जारी किए गए ऑफिसियल पोर्टल् updeled.gov.in पर विजिट करें।
- अब आपके सामने पोर्टल का Homepage खुल जाएगा।
- इस Mainpage पर दिए गए UP BTC 2024 (D.E.Ed) विकल्प को click करें।
- अगले पेज में आपको अपना कोर्स सेलेक्ट करना होगा। College Preference सेलेक्ट करें।
- अब फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल और एजूकेशनल डिटेल टाइप करें।
- आखिर में फॉर्म को रीचेक करें और आखिर में फॉर्म सबमिट कर दें।
Faq on UP DELED Admission 2025 Apply Online, Application Form Fees & Last date @updeled.gov.in
UP DELED Admission 2025 Apply Online Date
Uttar Pradesh UP DELED Admission 2025 Apply Online Registration Date Started on 18th September 2025
UP DELED Admission 2025 Application Form Last Date
9th October 2025
UP DELED Admission 2025 Overview
Exam Name: UP DELED (Diploma in Elementary Education)
Conducting Body: Examination Regulatory Authority, Uttar Pradesh
Course Duration: 2 Years
Course Type: Teacher Training Program for Primary Level (Class 1-5)
Important Dates (Tentative)
- Notification Release: April/May 2025
- Online Application Start: May 2025
- Last Date to Apply: June 2025
- Merit List Release: July 2025
- Counseling/Seat Allotment: July–August 2025
- Session Start: August/September 2025